सहवाग ने लिखा- ऐसा लगता है जैसे अपुनिच भगवान है. ये लाइन रोहित शर्मा पर फिट बैठती है. उन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया है. शमी ने चार गेंदों में दो रन जैसा अविश्सनीय प्रयास किया. यादगार है ये जीत.
भारत के ओपनर रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. सुपर ओवर में रोहित ने आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए और भारत को जीत दिला दी. रोहित की इस परफॉरमेंस से टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग खुश हुए और उनकी तारीफ में ट्वीट किया.
सहवाग ने लिखा- ऐसा लगता है जैसे अपुनिच भगवान है. ये लाइन रोहित शर्मा पर फिट बैठती है. उन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया है. शमी ने चार गेंदों में दो रन जैसा अविश्सनीय प्रयास किया. यादगार है ये जीत.