अरहान ने रश्मि को बताया झूठा, बोले- मेरी शादी के बारे में पहले से जानती हैं

बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ के मुद्दे शो की टीआरपी बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. शो में रश्मि देसाई और अरहान खान की लव लाइफ के बारे में कई बड़े खुलासे हुए हैं. शो में अरहान खान की एंट्री के बाद से रश्मि की लव लाइफ टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है.


सलमान खान ने शो में टीवी पर ये खुलासा किया था कि अरहान खान पहले से ही शादीशुदा हैं और उनका बच्चा भी है. उस समय रश्मि ने ये कुबूला था कि उन्हें अरहान ही शादी के बारे में पता है लेकिन बच्चे के बारे में नहीं पता था. लेकिन हाल ही में वीकेंड का वार में देवोलीना ने बताया कि रश्मि को अरहान की शादी के बारे में भी जानकारी नहीं थी और रश्मि ने भी कहा कि उन्हें अरहान की शादी और बच्चे के बारे में कुछ भी पता नहीं था.


 


अब एक इंटरव्यू के दौरान अरहान से पूछा गया कि क्या रश्मि को उनकी शादी के बारे में पता था या नहीं? इसपर अरहान ने कहा कि रश्मि को उनकी शादी के बारे में बिग बॉस के घर में जाने से पहले ही पता था. हालांकि बच्चे के बारे में वो सही टाइम देखकर उन्हें बताते.